जमीनी विवाद को लेकर शातिरों की गुंडागर्दी, महिला से मारपीट कर फाड़े कपड़े(video)

Friday, May 18, 2018 - 04:31 PM (IST)

हमीरपुर(अरविद): बड़सर उपमंडल के मक्कड़ गांव में जमीनी विवाद को लेकर बाहर से आए व्यक्तियों ने जमीन पर कब्जा करने को महिला से किया दुर्व्यवहार किया और महिला के कपड़े भी फाड़ दिए। इस घटना की जब गांववालों को चली तो गांव के लोग व महिलाएं तत्काल जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। उपायुक्त रिचा वर्मा के छुटटी पर होने के चलते एसपी रमन कुमार मीणा से मिलकर आरोपियों को पकड़ने की गुहार लगाई है। पीड़ित महिला पवना कुमारी पत्नी तारा चंद के साथ काफी संख्या में महिलाएं व अन्य लोगों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा है। महिला ने पुलिस अधीक्षक को रोते हुए अपनी आपबीती घटना से उन्हें अवगत कराया। महिला ने बताया कि सुबह गांव के कुछ लोगों ने जबरदस्ती जमीन पर निर्माण कार्य करने लगे। उन्हें रोकने पर उन्हें हमला कर दिया और डंडों से मारपीट की तथा उसके कपडे भी फाड़ दिए। इससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। वहीं जान से मारने की भी धमकियां दी हैं। 

गांव में दहशत का माहौल
वहीं गांव में इस घटना के उपरांत गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है और जिन्होंने यह झगड़ा किया उनसे कई लोग गांव के लोग भी शामिल थे, उनकी हुड़दंगबाजी देख गांव की महिलाएं व लोग आश्चर्यचकित होकर रह गए। पिछले माह बेटा बीमारी से पीड़ित था, उसका देहांत हो गया एक माह पहले और जिसे देखते हुए इन लोगों ने जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने का प्रयास किया। महिला मंडल प्रधान ने बताया कि जमीन के झगडे के चलते पांच लोग बाहर से बुलाए गए थे और इन लोगों को ग्रामीण भीनहीं जानते थे। उन्होंने बताया कि व्यक्ति

kirti