हिमाचल के खिलाफ गलत टिप्पणी सहन नहीं: पठानिया

Friday, Sep 25, 2020 - 06:57 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मांतोडकर द्वारा हिमाचल को नशे का गढ़ कहने पर खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री राकेश पठानिया ने कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने एडवोकेट विश्वचक्षु द्वारा उर्मिला को भेजे नोटिस का समर्थन करते हुए कहा कि धर्मशाला के वकील के इस कदम में सभी को साथ खड़े होना चाहिए। पठानिया ने कहा कि हिमाचल नशे का गढ़ नहीं बल्कि देवभूमि और वीरभूमि कहलाती है। हिमाचल के कई वीर सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। ऐसे में वीरभूमि के प्रति गलत टिप्पणी को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। खेल मंत्री ने कहा कि अब यह स्पष्ट हो चुका है कि बॉलीवुड  नशे का अड्डा बन चुका है व कई फिल्म स्टार नशे के चंगुल में फंसे हैं। ऐसे में उर्मिला मांतोडकर को हिमाचल के बारे में ऐसी टिप्पणी करने से पहले सौ बार सोचना चाहिए था। पठानिया ने कहा कि हिमाचल के शांत व ईमानदार लोग पूरे देश के लिए आदर्श बने हैं।

Jinesh Kumar