वार्ड नम्बर आठ में बन रहे थे फेक वोट, 96 वोट रद्द किए : तरुण विमल

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 05:17 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : नगर परिषद् कुल्लू के वार्ड नम्बर 8 में फेक वोट नए बनाए जा रहे थे जिनमें से 96 वोट रद्द किए गए है। वार्ड नंबर 8 के पार्षद तरुण विमल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि इस बाढ़ में 112  नए वोट बनाए जा रहे थे, जिनमें अधिकतर वोट फेक बनाए जा रहे थे। लिहाजा इसको लेकर जब हमने रिवाइजिंग अथॉरिटी के पास ऑब्जेक्शन किया तो पहली जांच में 112 में से पहले 57 वोटों को रद्द किया गया, लेकिन उसके बावजूद भी 43 सूची में शामिल रह गए थे। लिहाजा उसके बावजूद भी तहसीलदार कुल्लू के पास इसका ऑब्जेक्शन किया गया था। अंततः जब सूची में शामिल किए गए वोटरों की वेरीफिकेशन घर घर जाकर की गई तो उसमें और भी ज्यादा फेक वोट पाएं गए।

लिहाजा कुल मिलाकर अब तक  112 नए वोटरों में से 96 वोटों को रद्द किया गया है ऐसे में अब जो निश्चित तौर पर स्थानीय निवासी थे, ऐसे 16 वोटर शेष बचे जिन्हें नए वोटरों की सूची में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे में 96 वोट कुछ लोगों द्वारा राजनीतिक हित साधने के लिए बनाए जा रहे थे। इसको लेकर जो लड़ाई हमने शुरू की थी इस लड़ाई में हमें कामयाबी हासिल हुई है। तरुण ने कहा कि इसके बाद भी नामांकन भरने से 8 दिन पहले तक मतदान सूची में नाम शामिल करने का समय शेष है। उन्होंने अंदेशा जताया कि इस समय के बीच भी थे, वोट बनाने की कोशिश की जा सकती है, जिसको लेकर प्रशासन और विभाग को ध्यान रखना होगा। इस दौरान उनके साथ मनोनीत नगर परिषद सदस्य गोपाल वधवा, अटल खैरा भी मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News