Video Viral होने के बाद हरकत में आई पुलिस, रोहतांग जाने वाले फर्जी परमिट वाहन होंगे जब्त

Tuesday, May 21, 2019 - 05:25 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): पर्यटन नगरी मनाली से रोहतांग जाने वाले वाहनों में अगर फर्जी परमिट पाया गया तो पुलिस तुरंत ही उस वाहन को जब्त कर लेगी। वहीं वाहन चालक का लाइसैंस व परमिट भी इस सीजन के लिए रद्द किया जा सकता है। वाहनों द्वारा फर्जी परमिट के मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही अब कुल्लू पुलिस हरकत में आ गई है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम मनाली व डीएसपी मनाली इस मामले की जांच करेंगे।

दोनों अधिकारी वायरल वीडियो में आरोप लगा रहे टैक्सी चालक से भी पूछताछ करेंगे और इसमें जो वाहनों की लिस्ट दिखाई जा रही है। उस लिस्ट के आधार पर भी उन वाहनों की जांच पड़ताल की जाएगी। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस मामले की पूरी जांच करेगी और अगर इस तरह के फर्जी परमिट के मामले सामने आ रहे हैं। तो ऐसे वाहन चालकों व वाहनों पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम गठित की जाएगी जो मनाली से गुलाबा की ओर जाने वाले वाहनों की चेकिंग करेगी।

Ekta