पांवटा में नकली एम फार्म व बिल के जरिए चल रहा खनन माफियाओं का अवैध धंधा (Video)

Friday, Jul 12, 2019 - 05:20 PM (IST)

पांवटा साहिब: फर्जी एम. फार्म व बिल का गोरखधंधा उत्तराखंड से चल रहा है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में गिरोह ने ऑफिस खोला हुआ है जहां पर एम. फार्म को कम्प्यूटर से स्कैन कर फर्जी एम. फार्म तैयार किए जाते हैं। इसके बाद पांवटा साहिब में लाकर ट्रक वालों को एक हजार रुपए में बेचा जाता है। इस गिरोह में आधा दर्जन से अधिक लोग शामिल बताए जा रहे हैं।

3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा आरोपी

वीरवार को फर्जी एम. फार्म व बिल के मामले में गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि बीते मंगलवार की रात को आबकारी एवं कराधान विभाग व पुलिस टीम ने फर्जी एम. फार्म व बिल पर पांवटा साहिब से उत्तराखंड के लिए रेत-बजरी ले जाने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था।

क्या बोले डी.एस.पी. सोमदत्त

पांवटा साहिब के डी.एस.पी. सोमदत्त ने बताया कि फर्जी एम. फार्म व बिल के मामले में गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश किया गया है जहां से आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

Vijay