कंपनी के नाम पर बाजार में बेची जा रहीं थीं जाली LCD, ऐसे हुआ भंडाफोड़

Friday, Sep 15, 2017 - 12:29 AM (IST)

कुल्लू: भुंतर में जाली एल.सी.डी. तैयार करके बाजार में बेची जा रहीं थीं, जिन्हें पुलिस ने दबिश के बाद बरामद कर लिया है। दबिश कंपनी में तैनात अधिकारी की शिकायत के आधार पर एक शोरूम में दी गई है। जानकारी के अनुसार वीरवार सायं भुंतर थाना में माइक्रोमैक्स कंपनी का अधिकारी पहुंचा और उसने पुलिस को बताया कि शमशी स्थित एक शोरूम में जाली एल.सी.डी. तैयार करके बाजार में बेची जा रहीं हैं। कंपनी के अधिकारी के बयान के आधार पर पुलिस टीम ने शमशी स्थित शोरूम में दबिश दी जहां कंपनी के नाम से जाली एल.सी.डी. तैयार की गईं थीं। 

पुलिस ने कब्जे में लीं 30 एल.सी.डी. 
पुलिस ने करीब 30 एल.सी.डी. कब्जे में ले ली हंै और जांच की जा रही है कि कितनी एल.सी.डी. अवैध रूप से तैयार की गईं हैं। ए.एस.पी. निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता बलबीर सिंह के बयान के आधार पर हर पहलू को सामने रख कर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।