नकली करंसी मामला : चरस खरीद हरियाणा भागे 3 युवकों की गिरफ्तारी संभावित

Saturday, May 05, 2018 - 12:56 AM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): नकली नोट और चरस खरीद मामले में गोहर पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपी कोर्ट में पेश किए, जहां से एक आरोपी लाल सिंह को अब शेष रिकवरी न बची होने के चलते 14 दिन के ज्यूडीशियल रिमांड पर भेज दिया गया है, जबकि दूसरे आरोपी मलाणा निवासी देवा को फिर से 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है, जिससे अभी तीसरे आरोपी भूत उर्फ किशन को दिए 3 लाख 50 हजार रुपए की रिकवरी और चरस बेचने व खरीदने के मामले में पूछताछ होनी बाकी है। इसके अलावा जांच अधिकारी सब इंस्पैक्टर मनोज कुमार वालिया के नेतृत्व में हरियाणा के गुडग़ांव के लिए गई टीम ने चरस खरीदने वाले तीनों युवकों की धरपकड़ के लिए जाल बिछा दिया है और कुछ अहम सबूत भी जुटा लिए हैं।


जांच दल को मोबाइल नंबर से मिली बड़ी लीड
मलाणा निवासी देवा के मोबाइल फोन पर जिस अंकित नाम से कॉल करने वाले युवक का नंबर पुलिस के हाथ लगा है, उससे जांच दल को बड़ी लीड मिली है, जिसके आधार पर आगे कार्रवाई चल रही है। सूत्रों के मुताबिक जांच दल ने चरस खरीदकर भागे तीनों युवकों का सुराग लगा लिया है और जल्द उनकी गिरफ्तारी संभावित है। डी.एस.पी. हैडक्वार्टर हितेश लखनपाल ने कहा कि टीम को अहम सुराग हाथ लगे हैं, जल्द मामले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा।

Vijay