फेक कॉल ने परेशानी में डाला अग्निशमन विभाग, कर्मचारियों के छूटे पसीने

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 08:53 PM (IST)

बैजनाथ (सुरिन्द्र): अग्निशमन विभाग बैजनाथ को एक फेक कॉल ने परेशानी में डाल दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्निशमन केंद्र बैजनाथ में एक कॉल आई जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि बैजनाथ टैक्सी स्टैंड के पास एक दुकान में आग लग गई है इस पर अग्निशमन कर्मचारियों ने तुरंत गाड़ी निकाल कर मौके पर पहुंचे लेकिन बैजनाथ टैक्सी स्टैंड के आसपास तो क्या दूर-दराज तक आग का कोई नामोनिशान नहीं था। फिर भी मौके पर पहुंचने के लिए अग्निशमन कर्मचारियों ने इधर-उधर पूछ कर आग लगने वाले स्थान को ढूंढने की कोशिश की तथा जिस फोन नंबर से कॉल आई थी उस पर बार-बार कॉल करने पर नंबर बिजी आने से उनकी परेशानी बढ़ गई । कुछ समय पश्चात इस नंबर पर फोन तो लग गया तो यह नंबर उत्तराखंड का था तथा उत्तराखंड के बैजनाथ नामक स्थान के पास इस घटना के घटने का समाचार सामने आया।

उत्तराखंड से अग्निशमन विभाग को फोन करने पर बैजनाथ अग्निशमन केंद्र में फोन आने पर यहां के कर्मचारियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। अग्निशमन केंद्र बैजनाथ के इंचार्ज राजेश गुप्ता ने बताया कि अचानक आग लगने की बात सुनकर उन्होंने टीम को रवाना कर दिया लेकिन मौके पर पहुंचने पर ऐसी कोई घटना नजर नहीं आई जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News