पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाला अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ा

Saturday, Nov 09, 2019 - 11:31 AM (IST)

नाहन(सतीश) : नाहन पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है पुलिस ने गिरोह के लोगों को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है जहां पर वह कॉल सेंटर को चला रहे थे। गिरफ्त में आए लोगों के पास से पुलिस को कई मोबाइल सिम कार्ड फॉर एटीएम कार्ड भी बरामद हुए है। दरअसल नाहन क्षेत्र के मोगिनंद निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर कालाअम्ब थाने में मामला दर्ज हुआ था जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच आगे बढ़ाई।

आरोपियों ने कबूली ठगी की वारदातें

वहीं गिरफ्त में आए आरोपियों ने कबूला है कि उन्होंने गुजरात, राजस्थान, हैदराबाद जैसे कई राज्यों में ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना और राहुल सिंह को भी पकड़ने में सफलता हासिल की है मुख्य सरगना को लगभग 8 भाषाओं का ज्ञान है ऐसे में वह अलग-अलग राज्यों में लोगों से आसानी से उनकी भाषाओं में बात भी कर जहां ठगी को अंजाम दे देता था। पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है और पता लगाया जाएगा कि कौन-कौन लोग इस गिरोह से जुड़े हुए है। 
 

kirti