ज्वालामुखी मंदिर में उमड़ा आस्था सैलाब, मंदिर न्यास की व्यवस्था हुई तार-तार

Sunday, Aug 14, 2022 - 07:30 PM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक): शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में रविवार छुट्टी वाले दिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ आया। क्षेत्र के लोगों के मुताबिक इतना श्रद्धालु नवरात्रों में भी किसी दिन नहीं आया था, जितना आज आया था। रविवार के दिन तो पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए। ज्वालामुखी मंदिर की व्यवस्था तार-तार हो गई। कई श्रद्धालु बिना दर्शनों के ही वापस लौटने पर मजबूर हो गए। श्रद्धालु इस कदर बेकाबू हो गए कि लाइन कहीं पर भी नजर नहीं आई, जिसकी वजह यह भी रही कि व्यवस्था ठीक नहीं थी। बरसात की गर्मी और श्रद्धालुओं के लिए तिरपाल तक नहीं लगाई गई थी। कई स्थानों पर फर्श पर मैट नहीं बिछाई गई थी, जिस वजह से श्रद्धालु बिगड़ गए। यात्री लाइन तोड़कर एक बड़े झुंड की शक्ल में मंदिर की ओर निकल गए। मंदिर में यात्रियों को पानी की कोई व्यवस्था नजर नहीं आई, जिससे श्रद्धालु बेकाबू हो गए। 

पुलिस प्रशासन भी नहीं संभाल पाया स्थिति
ज्वालामुखी पुलिस प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए भरसक प्रयास किए परंतु श्रद्धालु इतनी अधिक संख्या में थे कि उनको नियंत्रित कर पाना आसान नहीं था। एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर ने बताया कि रविवार के साथ 2-3 छुट्टियां इकट्ठी होने की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ौतरी हुई है। हालांकि मंदिर न्यास ज्वालामुखी ने बेहतर प्रबंध किए हुए है परंतु कई बार श्रद्धालु बेकाबू हो जाते हैं। वहीं ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला ने कहा कि लोगों ने उन्हें वीडियो बनाकर भेजे हैं, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि मंदिर न्यास ज्वालामुखी श्रद्धालुओं के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से असफल रहा है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay