एकादशी पर श्रद्धालुओं ने रेणुका झील में लगाई आस्था की डुबकी

Wednesday, Nov 25, 2020 - 07:58 PM (IST)

श्री रेणुका जी (ब्यूरो): अंतर्राष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी में एकादशी के दिन श्रद्धालुओं ने श्री रेणुका जी पवित्र झील में स्नान कर माता रेणुका व भगवान परशुराम का आशीर्वाद प्राप्त किया। डीसी सिरमौर एवं अध्यक्ष श्री रेणुका जी विकास बोर्ड डॉ. आरके परूथी ने बताया कि इस दौरान सरकार द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है तथा लोगों को मास्क पहनने व सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए एवं मेले में शान्ति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित मात्रा में पुलिस व होम गार्ड के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त लाऊड स्पीकर के माध्यम से भी लोगों को कोरोना से बचने के उपायों बारे जागरूक किया जा रहा है ताकि मेले के दौरान कोविड संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

डीसी ने बताया कि मेले में स्नान के दौरान 26 लोगों को ही एक बार में स्नान करने की अनुमति प्रदान की जाती है ताकि सामाजिक दूरी के नियमों का पालन हो सके। स्नान के दौरान स्नान स्थल पर गोताखोरों की तैनाती भी की गई है ताकि स्नान करते समय किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि धार्मिक मान्यता के अनुसार श्रद्धालु रेणुका जी की पवित्र झील में स्नान करने के उपरांत ही माता रेणुका व भगवान परशुराम के दर्शन करने जाते हैं। इसके अतिरिक्त मान्यतानुसार एकादशी के दिन झील में स्नान करने तथा झील की परिक्रमा करने का भी विशेष महत्व है। परिक्रमा करते समय दूरदराज क्षेत्र से आए श्रद्धालु अनाज चढ़ाते हैं तथा अपने जीवन के लिए सुख-शान्ति की कामना करते हैं।

Vijay