हिमाचल के दवा उद्योगों की फिर बढ़ी मुसीबत, इन 14 दवाइयों के सैंपल हुए फेल

Friday, Mar 09, 2018 - 07:49 PM (IST)

सोलन: हिमाचल प्रदेश के दवा उद्योगों की मुसीबत एक बार फिर बढ़ गई है। प्रदेश की 14 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रक संगठन (सी.डी.एस.सी.ओ.) ने फरवरी माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है। देश में कुल 39 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, जिसमें 14 दवाओं का उत्पादन हिमाचल में हुआ है। यहां बन रही दवाओं के बार-बार सैंपल फेल होने से राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की छवि को नुक्सान हो रहा है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने भी इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए ऐसे उद्योगों को ब्लैकलिस्ट करने चेतावनी दी थी लेकिन इसके बावजूद दवाओं की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हुआ है। इस बार 14 दवाओं के सैंपल फेल होना कुछ इसी ओर इशारा कर रहा है। इस बार बच्चों व महिलाओं की दवाओं के भी कई सैंपल फेल हुए हैं। इसके अलावा टी.बी., मलेरिया, गैस, उल्टी, दर्द, एंटी एलर्जी, पेट संक्रमण, सांस की बीमारी व विटामिन इत्यादि की दवाओं के सैंपल हुए हैं। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बी.बी.एन. में 9, पावंटा साहिब व परवाणु की 2-2 तथा कालाअम्ब में बन रही एक दवा के सैंपल फेल हुए हैं। 

इन उद्योगों की दवाइयों के सैंपल हुए फेल
मैसर्ज सैलेब्रिटी बायोफार्मा गांव पंगा की ऐशेक्लोफ्लेम पी का बैच नम्बर सी.पी.ए.ओ. 610026, मैसर्ज लीगेन हैल्थ केयर परवाणू की रोन्ले-4 का बैच नम्बर टी.एक्स 10240, मैसर्ज हेलीओस फार्मास्यूटिकल मलपुर की हलोवेट लोसन का बैच नम्बर 020, मैसर्ज अल्ट्राटैक फार्मास्यूटिकल टिपरा की सर्जिटॉप एन.एम. का बैच नम्बर यू.एल.टी.11937, मैसर्ज कोरोनेट लैब प्राइवेट लिमिटेड कालाअम्ब की एमिनोज वी का बैच नम्बर सी.एन.एल. -015, मैसर्ज लीगेन परवाणु की पैंटोप्राजोल का बैच नम्बर टी.एक्स. 11,727, मैसर्ज यूनीसन फार्मास्यूटिकल झाड़माजरी की रेबेप्राजोल सोडियम का बैच नम्बर के.आर.डी.05, मैसर्ज यूनिसन फार्मास्यूटिकल झाड़माजरी की लायकोपेने विटामिन का बैच नम्बर जेड आई. ई.ए. 0 9, मैसर्ज यूनिसन फार्मास्यूटिकल झाड़माजरी मल्टी मिनरल बैच नम्बर बैच नम्बर एल.सी.ए.टी. 30, मैसर्ज जी. लैबोरेटरीज पांवटा साहिब की एमोक्सिसिलिन ओरल सस्पेंशन बैच नम्बर 717-56,  मैसर्ज जी लैबोरेटरीज पांवटा साहिब एमोक्सिसिलिन और सस्पैंशन बैच नम्बर 717-108, मैसर्ज मैडीपोल फार्मास्यूटिकल भूड्ड मिथल का बैच नम्बर टी.एम.ई.जी.-021 व मैसर्ज थीओन फार्मास्यूटिकल सैनीमाजरा की सैफोटैक्सीम के बैच नम्बर का सी.ई.एफ.एम.17002 का सैंपल फेल हो गया है। 

एक कंपनी के 3 सैंपल हुए फेल 
राज्य दवा नियंत्रक बद्दी नवनीत मारवाह ने बताया कि सी.डी.एस.ओ. द्वारा जारी किए गए ड्रग अल्र्ट में प्रदेश की जिन 14 दवाओं के सैंपल फेल हुए उनमेें 3 दवाएं एक ही कंपनी की हैं। इसके अलावा 2 उद्योगों के 2-2 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। मैसर्ज यूनीसन फार्मास्यूटिकल झाड़माजरी की 3, मैसर्ज लीगेन हैल्थकेयर परवाणु व मैसर्ज जी लैबारेटरीज पांवटा साहिब के 2-2 दवाओं के सैंपल हुए हैं। जिन दवाओं के सैंपल फैल हुए हैं उन्हें बाजार से रिकॉल किया जाएगा और उन उद्योंगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिनके सैंपल फैल हुए हैं।