मणिकर्ण घाटी में पार्वती नदी किनारे स्पॉट चिंहित कर लगाई जाएगी फेसिंग : ऋचा वर्मा

Friday, Feb 19, 2021 - 12:08 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो) : कुल्लू जिला की धार्मिक पर्यटक नगरी मणिकर्ण घाटी में पिछले कई वर्षो से लगातार नदी में फिसलने से पर्यटकों की मौतें हो रही है। ऐसे में डीसी कुल्लू डॉक्टर ऋचा वर्मा ने विभागीय अधिकारियों को पार्वती नदी किनारे स्पॉट चिंहित कर फेसिंग करने के निर्देश दिए है, जिससे पार्वती नदी में हो रहे हादसों को रोकने का प्रयास किया जाएगा। 

उपायुक्त कुल्लू ऋचा वर्मा ने बताया कि मणिकर्ण घाटी के पार्वती नदी में कुछ स्पॉट में पर्यटकों की नदी में फिसलने से डूबने से हो रही है। उन्होंने कहा कि नदी किनारे सूचना बोर्ड भी लगाए गए है और स्थानीय लोगों के द्वारा पर्यटकों को जागरूक भी किया जा रहा है। लेकिन उसके बावजूद पर्यटक नदी के किनारे उतर रहे है जिसको मणिकर्ण घाटी के सभी स्टेक होल्डर के साथ बैठक भी की और स्पॉट को भी वीजिट किया है। उन्होंने कहा कि पार्वती नदी किनारे स्पॉट चिंहित कर मणिकर्ण, कसोल छलाल सहित अन्य स्थानों पर फेसिंग के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि होटेलियर को भी निर्देश दिए है कि पर्यटकों को जागरूक करने के लिए पंफलेट बनाए जिसमें एरिये के खतरनाक स्पॉट को लेकर पर्यटकों जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत लेबल की कमेटी महिला मंडल युवक मंडल के साथ मिलकर अभियान चलाए जाएगे। इसके साथ कुछ ऐरिया मे पर्यटक की आवाजाही बंद की जाएगी और इसके साथ खतरनाक जगह में रेड फ्लैग लगाए जाएंगे जिसमें पर्यटकों सचेत किया जाएगा कि वो उस क्षेत्र में न जाए।
 

Content Writer

prashant sharma