करीब 3 माह बाद जोनल अस्पताल की 4 ओपीडी में आज से मिलेगी सुविधा

punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 10:59 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : जोनल अस्पताल धर्मशाला में सोमवार से जनरल ओपीडी के अलावा 4 अन्य ओपीडी भी करीब 3 माह के बाद शुरू होंगी। धर्मशाला अस्पताल को डेडिकेटड कोविड केयर अस्पताल बनाए जाने के चलते स्टाफ की डयूटियां कोविड मरीजों के उपचार के लिए लगाई गई थी। ऐसे में धर्मशाला अस्पताल में केवल जनरल ओपीडी में ही सामान्य मरीजों को उपचार की सुविधा मिल रही थी। लेकिन अब जिला कांगड़ा में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी और धर्मशाला अस्पताल में भर्ती मरीजों के आंकड़े को देखते हुए अस्पताल की ओपीडी शुरू करने का निर्णय अस्पताल प्रबंधन ने लिया है। सोमवार से धर्मशाला अस्पताल में जनरल के अलावा मेडिसिन, गाईनी, आईज और पेडियाट्रिक की ओपीडी भी शुरू हो जाएगी। इन ओपीडी के शुरू होने से धर्मशाला सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को भी राहत मिलेगी। जोनल अस्पताल में रविवार को 31 कोरोना मरीज उपचाराधीन थे। उधर, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक धर्मशाला अस्पताल डाॅ. राजेश गुलेरी ने बताया कि सोमवार को जनरल ओपीडी के अलावा 4 अन्य ओपीडी को भी शुरू किया जा रहा है। आगामी दिनों में अस्पताल की अन्य ओपीडी को भी शुरू कर मरीजों को राहत प्रदान की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News