बिलासपुर अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रही सुविधाएं, जेब हो रही ढीली

Monday, Oct 29, 2018 - 04:32 PM (IST)

बिलासपुर: नगर सुधार समिति की बैठक समिति प्रधान दिनेश कुमार की अध्यक्षता में श्री लक्ष्मी-नारायण मंदिर के परिसर में हुई। बैठक में कहा गया कि जिला अस्पताल में सी.टी. स्कैन व अल्ट्रासाऊंड की मशीनों का लाभ जनता को नहीं मिल रहा है, जिससे आम लोग सरकारी सुविधा से वंचित हैं तथा उन्हें बाहर जाकर भारी भरकम रकम चुकाकर सी.टी. स्कैन व अल्ट्रासाऊंड करवाने पड़ रहे हैं। जिला प्रधान दिनेश कुमार एवं समिति पदाधिकारियों व सदस्यों ने कहा कि न ही आज दिन तक डेंगू जैसी महामारी पर काबू पाया गया है। हर रोज नए मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लाखों रुपए खर्च करके फॉगिंग मशीन आई है उसका भी लगातार प्रयोग नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते बिलासपुर में मच्छर पनपने बंद नहीं हुए हैं। 

बंद पड़े हैं सरकारी शौचालय
समिति ने यह भी प्रस्ताव पारित किया कि नगर परिषद बिलासपुर में लाखों रुपए का बजट विभिन्न स्कीमों के लिए आ रहा है लेकिन शहर में कहीं भी सफाई व सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शहर में बने सरकारी शौचालय बंद पड़े हैं जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। बैठक में नगर सुधार समिति बिलासपुर की ओर से अधिवक्ता व समिति के कानूनी सलाहकार पंकज वर्मा को नगर सुधार हेतु सभी विभागों से आर.टी.आई. लेने के लिए अधिकृत किया गया, जिस पर नगर सुधार समिति आगामी कार्यवाही कर सके।

Ekta