Himachal: फेसबुक पर दोस्ती, होटल में मुलाकात और फिर शादी का झांसा देकर दुराचार!
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 05:38 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_38_070329388womanpolicestationbilas.jpg)
बिलासपुर (बंशीधर): फेसबुक पर दोस्ती, होटल में मुलाकात और फिर शादी का झांसा देकर दुराचार! कुछ ऐसे ही संगीन आरोप मंडी जिले के एक युवक पर तलाकशुदा महिला ने लगाए हैं। महिला ने पुलिस थाना हमीरपुर में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला महिला थाना बिलासपुर को स्थानांतरित किया गया है।
शिकायतकर्ता का कहना है कि उसकी दोस्ती फेसबुक पर मंडी जिले के खनोट गांव के मनीष नामक युवक से हुई थी। 4 साल की जान-पहचान के दौरान दोनों में फोन पर बातचीत होती रही। इसी बीच युवक ने उसे मिलने के लिए घुमारवीं के एक होटल में बुलाया, जहां उसने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।
इसके बाद युवक ने उसके साथ शिमला, सोलन और हमीरपुर में भी जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन जब शादी की बात आई तो आरोपी ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया और इंकार कर दिया। उधर, पुलिस प्रवक्ता डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि महिला पुलिस थाना बिलासपुर में युवक के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच जारी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here