2 बाइकों को उड़ाने वाले एक आरोपी का चेहरा कैमरे में कैद

punjabkesari.in Friday, Oct 01, 2021 - 11:33 AM (IST)

नूरपुर (राकेश) : भड़वार के समीप एन.एच. पर स्थित खज्जियां में एक शू-मेकर की दुकान से चोर दुकान में पड़े सारे माल को बोरों में भरकर ले उड़े व खाली डिब्बे छोड़ गए। उधर कारोबारी कस्बा जसूर में बाइकों को दिन-दिहाड़े उड़ाने का सिलसिला जारी है। नवीनतम घटना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने सड़क पर खड़े किए गए एक बाइक की चोरी का है जिसकी फुटेज भी पुलिस ने बैंक के कैमरे से प्राप्त कर ली है। इस बाइक को उड़ाने वाला शख्स वही है जिसने कुछ दिन पहले जसूर रेलवे स्टेशन के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर स्टेशन पर कार्यरत्त अपने एक निकट संबंधी से मिलने गया कि चंद मिनटों में उसकी बाइक उड़ा ली गई थी। यद्यपि इस वारदात को भी कैमरे में कैद कर लिया गया है लेकिन पुलिस को इस शातिर का चेहरा पहचानने में मुश्किल पेश आ रही है। फुटेज में युवक का चेहरा ज्यादा साफ नहीं दिखाई दे रहा है। युवक की उम्र 20-25 साल की लग रही है तथा हुलिया प्रवासी युवक जैसा दिखाई दे रहा है। जसूर में एक साल के भीतर दर्जनों बाइक चोरी हो चुकी हैं जिनमें एक बार रेस्त्रां के बाहर खड़ी पत्रकार की बाइक भी शामिल है। थानाध्यक्ष नूरपुर कल्याण सिंह बाइक चोरी की नवीनतम 2 घटनाओं में एक ही युवा द्वारा इन घटनाओं को अंजाम दिया गया है। युवक का हुलिया प्रवासी जैसा दिखने कारण पुलिस द्वारा जसूर से सटी सभी झुगियों में पूरी रात तलाश का अभियान चलाया लेकिन सुराग नहीं मिला। अगर फुटेज की क्वालिटी गुणवत्तापूर्ण होती तो आरोपी पहचाना जा सकता था। कैमरा धारकों से आग्रह है कि वे उच्च क्वालिटी के कैमरे लगवाएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News