एक परिवार ऐसा भी : 20 साल के होते ही चली जाती है आंखों की रोशनी

Thursday, May 21, 2020 - 11:34 PM (IST)

नूरपुर (ब्यूरो): कुदरत के कई करिश्मे इतने रहस्यमयी व अजीब होते हैं जिनके बारे जान पाना आधुनिक विज्ञान के लिए भी टेढ़ी खीर साबित होता है। आपको शायद यकीन न आए लेकिन यह कठोर सत्य है कि इस हलके के गांव खन्नी उपरली के निवासी चिरागदीन व उसकी वंश बेल के सदस्य प्रकृति के एक अनोखे अभिशाप से ग्रस्त हैं। कुदरत के इस अनोखे अभिशाप बारे चिरागदीन नामक गुज्जर परिवार के एक सदस्य 36 वर्षीय शबीकदीन ने बताया कि उनके परिवार के सारे सदस्य जैसे ही 20 वर्ष की दहलीज पर पहुंचते हैं तो उनकी आंखों की रोशनी चली जाती है। करीब 16 साल पहले जब उसकी उम्र करीब 20 साल की थी तो उसकी आंखों की रोशनी जाती रही। इस समय उनके परिवार के सभी सदस्य जो उक्त आयु की सीमा रेखा पार कर चुके हैं कुदरत की इस देन से वंचित हो चुके हैं।

मैडीकल विभाग की टीम भी नहीं खोज पाई रहस्य

शबीकदीन का कहना है कि उनकी इस त्रासदी बारे कोई भी कुछ भी पता नहीं लगा सकता है। करीब 16 साल पहले जब वह इस अवस्था को प्राप्त हुआ था तो मामला सुर्खियों में आया तथा इस बात की जांच करने मैडीकल विभाग की एक टीम उनके गांव में आई। मैडीकल टीम द्वारा परिवार के उन सभी सदस्यों के खून के सैंपल भी लिए। उन्हें लगा कि मडीकल टीम उसके परिवार के सदस्यों के एक खास उम्र के पड़ाव के बाद अंधे हो जाने के रहस्य को उजागर करके इसका कुछ उपाय बताएगी लेकिन आज दिन तक उन्हें इस कथित टीम की किसी प्रकार की कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। अब यह परिवार स्वयं को अल्लाह की मर्जी पर छोड़ चुका है।

Vijay