हिमाचल में चरम पर बेरोजगारी, MBA और BTech के बाद चपरासी बनेंगे नौजवान

Tuesday, Dec 18, 2018 - 01:16 PM (IST)

कागड़ा:हिमाचल प्रदेश में मौजूदा समय में बेरोजगारी का आलम ऐसा हो गया है कि यहां पर अब एमबीए, एमसीए, बीटेक पास नौजवान भी चपरासी बनने के लिए कतारों में लग रहे है। जानकारी के मुताबिक धर्मशाला के सत्र न्यायालय में चपरासी के 24 पदों के लिए 3,293 नौजवानों ने आवेदन किए है। बताया जा रहा है कि इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योगता 10वीं पास है। लेकिन एमबीए, एमसीए, बीटेक, बीए , एमए, बीबीए, एमएससी, बीकॉम, बीएससी वालों ने आवेदन किए है। दरअसल इन पदों के लिए 6 जनवरी तक साक्षात्कार चलेंगे। ये पद नियमित आधार पर भरे जाएगे। वही माता पिता का कहना है कि पढ़-लिख लोगे तो एक अच्छी नौकरी मिल जाएगी। लेकिन इस वर्ष प्रदेश में पढ़े-लिखे बेरोजगारों की संख्यां 8,24478 है।
 

kirti