क्लर्क परीक्षा देने गए युवाओं से HRTC की बसों में वसूला गया अतिरिक्त किराया

Monday, Nov 05, 2018 - 11:55 AM (IST)

शिमला (जय): सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले हजारों युवाओं को जहां पर रविवार को क्लर्क भर्ती के लिए दूरदराज क्षेत्रों में परीक्षा देने को मजबूर होना पड़ा, वहीं पर कई जगहों पर युवाओं से कई गुना अधिक किराया वसूल किया गया। शिमला से रामपुर परीक्षा के लिए गई निशा वर्मा ने बताया कि शिमला से रामपुर जाने के लिए उनसे 184 रुपए वसूल किए गए, वहीं पर रामपुर से शिमला वापसी का डेढ़ गुना तक अधिक किराया वसूल किया गया।

इस दौरान हालांकि 246 रुपए का टिकट मशीन से निकाला गया और बाकी 60 रुपए की टिकटें कंडक्टर ने मैनुअल दीं। बस (नं. एच.पी. 06ए-5181) में सफर कर रही निशा ने कहा कि बस परिचालक से जब बात की गई तो उन्होंने स्पैशल बसों में अतिरिक्त किराए की बात कही जबकि इस दौरान महिलाओं को दी जाने वाली छूट प्रदान नहीं की गई और ऊपर से 25 प्रतिशत से अधिक किराया वसूल किया गया। निशा ने मामले पर कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। रविवार को त्यौहारी सीजन को लेकर पहले से बसों में भारी रश चल रहा है, वहीं पर पेपर देने के लिए दूर-दूर सैंटर निर्धारित किए गए थे। ऐसे में परीक्षा देने वाले युवाओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
 

Ekta