हिमाचल के ‘इस’ जिला में संदिग्ध गुब्बारा मिलने से फैली सनसनी

Wednesday, May 17, 2017 - 07:14 PM (IST)

ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के अंतर्गत आते मैड़ी में एक संदिग्ध गुब्बारा मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने इस संबंध में गुब्बारे को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। मामले का पता उस समय चला जब मंगलवार रात को प्रधान ग्राम पंचायत मैड़ी द्वारा पुलिस थाना अम्ब में सूचना दी गई कि चरण गंगा रोड बैरी साहब गुरुद्वारा के नजदीक सड़क किनारे एक सफेद रंग का गुब्बारा पड़ा हुआ है। इसी सूचना पर प्रभारी पुलिस थाना अम्ब ने मौके पर जाकर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सड़क किनारे गिरे हुए गुब्बारे के बारे में पड़ताल की। 

बंजर खेत में पड़ा मिला गुब्बारा 
पड़ताल के दौरान सफेद रंग का फटा हुआ गुब्बारा सड़क किनारे बंजर खेत में पड़ा हुआ मिला। गुब्बारे के साथ प्लास्टिक के धागे में गोल बैटरीनुमा पदार्थ व थर्माकोल के पीस बंधे हुए पाए गए। पड़ताल से यह बैटरी से चलने वाला गुब्बारा पाया गया है। एस.पी. अनुपम शर्मा ने बताया कि गुब्बारे को कब्जे में ले लिया गया है और पड़ताल की जा रही है। अभी तक कोई आपत्तिजनक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।