चम्बा में नर कंकाल मिलने से फैली सनसनी

Friday, Apr 28, 2017 - 11:48 PM (IST)

चम्बा: चम्बा-पठानकोट एन.एच. पर चेली नाला में एक नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। जानकारी के अनुसार वीरवार शाम स्थानीय लोग चेली नाला के पास अपने मवेशियों को चरा रहे थे तो उनकी नजर नाले में पड़े एक नर कंकाल पर पड़ी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम देते हुए नर कंकाल को ढांक से निकालकर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस को मौके से ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला जिससे कि नर कंकाल की पहचान हो सके। 

पहचान के लिए शवगृह में रखवाया नर कंकाल
पुलिस ने नर कंकाल को पहचान के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय चम्बा के शवगृह में रखवा दिया है। मृतक की टांगों के हिस्से को छोड़कर शेष हिस्सा हड्डियों के ढांचे में तबदील हो चुका है। शुक्रवार को पुलिस थाना चम्बा के प्रभारी जगदीश चंद ने नर कंकाल की पहचान को लेकर इलाके में जाकर पूछताछ भी की मगर किसी ने भी इस संबंध में जानकारी न होने की बात कही। मामले की पुष्टि जिला पुलिस प्रवक्ता वीर बहादुर ने की है।