शोध पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 15, 2021 - 04:10 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय शोध पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को सी.यू. द्वारा बढ़ा दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को 13 सितम्बर से बढ़ाकर 17 सितम्बर शाम 5 बजे तक कर दिया है। शोध पात्रता परीक्षा 3 अक्तूबर को होगी। शोध पात्रता परीक्षा के परिणाम की घोषणा 10 अक्तूबर को होगी। विदित रहे कि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा पी.एच.डी. अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता निर्धारित करने के उदे्श्य से हि.प्र. केंद्रीय विश्वविद्यालय शोध पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
शोध पात्रता परीक्षा 25 विषयों पर ली जाएगी। परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन होगा। सी.यू. परीक्षा नियंत्रक डा. सुमन शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय शोध पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होने का अर्थ यह नहीं होगा कि अभ्यार्थी का पी.एच.डी. में प्रवेश सुनिश्चित हो गया है। उत्तीर्ण अभ्यार्थी पात्रता प्रमाण पत्र जारी होने की तिथि से 2 वर्ष तक हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की पी.एच.डी. प्रवेश प्रक्रिया में आवेदन के लिए पात्र होंगे। अब अभ्यार्थी 17 सितम्बर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
रिवाइज उत्तरकुंजियां वैबसाइट पर अपलोड
सी.यू. परीक्षा नियंत्रक डा. सुमन शर्मा ने बताया कि सी.यू. में विभिन्न स्नातकोतर अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए हुई प्रवेश परीक्षा के विभिन्न प्रश्न पत्रों की उत्तरकुंजियां विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर अपलोड की गई थी। इन उत्तरकुंजियों पर सी.यू. द्वारा आपत्तियां मांगी थी। आपत्तियां आने पर सी.यू. द्वारा कुछ विषयों के प्रश्न पत्रों की रिवाइजड उत्तरकुंजिया अपलोड की हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News