टाहलीवाल के बाथड़ी में स्टील प्लांट में धमाका, 9 कामगार घायल, 5 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 08, 2021 - 02:44 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना जिला के टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के तहत आने वाले बेला बाथड़ी गांव स्थित एक स्टील उद्योग के प्लांट में बुधवार सुबह भट्टी में तकनीकी खराबी आने के चलते ब्लास्ट होने का मामला सामने आया है। हादसे में भट्टी के आसपास काम कर रहे करीब 9 कामगार घायल हुए हैं, जिनमें से 5 लोगों को नाजुक हालत के चलते पंजाब के लुधियाना से डीएमसी अस्पताल रैफर कर दिया गया जबकि चार अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही एसएचओ हरोली मनोज कौंडल भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी है।
PunjabKesari, Steel Plant Image

बताया जा रहा है कि कामगारों ने भट्ठी में स्क्रैप डाला जिसके बाद अचानक से कुछ कैमिकल कामगारों के ऊपर गिर गया। उधर, जिला के एडिशनल एसपी परवीन धीमान का कहना है कि टाहलीवाल के बेला बाथड़ी स्थित एक औद्योगिक प्लांट में हादसा होने का मामला सामने आया है। हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उच्च स्वास्थ्य संस्थान में रैफर किया गया है। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
PunjabKesari, Police Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News