प्रायोगिक परीक्षाएं आज से शुरु

Monday, Mar 15, 2021 - 11:41 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : मार्च 2021 की राज्य मुक्त विद्यालय की दसवीं व जमा-2 कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएं 15 मार्च से 22 मार्च तक संचालित की जा रही हैं। सभी परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक स्कूलों की लॉगिन आई.डी. पर अपलोड कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपने अध्ययन केंद्रों में जाकर अपने अनुक्रमांक प्राप्त कर सकते हैं। राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत केवल इस सत्र (मार्च 2021) में ही प्रायोगिक परीक्षाएं लिखित परीक्षा से पहले संचालित की जा रही हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि सभी अध्ययन केंद्रों के समन्वयकों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रायोगिक परीक्षा के अंक ऑनलाइल फीडिंग करते समय सावधानी से सही प्राप्त अंक ही डाले। गलत ऑनलाइन फीडिंग के लिए समन्वयक या संबंधित अध्यापक उत्तरदायी होगा। प्रायोगिक परीक्षा के उपरांत अंक चार्ट अवार्ड शीट व उपस्थिति चार्ट को भी बोर्ड कार्यालय को डाक द्वारा 1 अप्रैल से पहले प्रेषित करना होगा। दसवीं में साइंस विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा 15 मार्च को होगी। 16 को होम साइंस, कंप्यूटर साइंस, आर्ट-बी. की प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। जमा-2 में 17 मार्च को फिजिक्स, 18 को कमेस्ट्री, 19 को बॉयोलोजीध्एच.ई एंड एफ. एस.सी.(होम साइंस), 20 को कंप्यूटर साइंस, 22 को जियोग्राफी और फिजिकल एजकेशन व अकाऊंटेंसी (प्रोजेक्ट)की प्रैक्टिकल परीक्षा 17 मार्च से 22 मार्च के बीच संचालित होगी।
 

Content Writer

prashant sharma