पांवटा अस्पताल में लिखी जा रही महंगी दवाइयां

Sunday, Dec 09, 2018 - 03:52 PM (IST)

पांवटा साहिब: सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में चिकित्सकों द्वारा मरीजों को महंगी दवाइयां लिखी जा रही हैं। लोगों द्वारा इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री तथा सचिव को भी अवगत करवाया जा चुका है। हैरानी की बात है कि अभी तक विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। अजय कुमार निवासी धौलाकुआं ने बताया कि उनकी 68 वर्षीय माता का इलाज हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास 3 माह से चला हुआ है। 

हर माह 4 से 5 हजार रुपए की दवाइयां बाहर से खरीदनी पड़ रहीं हैं। जो दवाइयां चिकित्सक द्वारा लिखी जा रही हैं वह अस्पताल में उपलब्ध नहीं होती हैं। सिविल अस्पताल में अधिकतर दवाइयां डाक्टर 3 बजे के बाद लिखनी शुरू करते हैं। यह सिलसिला रात 8 बजे तक जारी रहता है। इस कारण गरीब लोगों को प्राइवेट मैडीकल स्टोर से दवाएं खरीदनी पड़ती हैं। सिविल अस्पताल में 4 बजे फ्री-डिस्पैंसरी बंद हो जाती है। उसके बाद दवाइयां बाहर से ही खरीदनी पड़ती हैं।
 

Ekta