कैदियों द्वारा निर्मित उत्पादों की लगी प्रदर्शनी, SP मधुसूदन ने किया उद्घाटन

Thursday, Apr 11, 2019 - 08:43 PM (IST)

सोलन (अमित डोभाल): प्रदेश की जेलों में विभिन्न मामलों में सजा काट रहे कैदियों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी सोलन में लगी। 3 दिवसीय इस प्रदर्शनी का उद्घाटन एस.पी. सोलन मधुसूदन शर्मा ने किया।

यह प्रदर्शनी सोलन के नगर परिषद हाल में लगाई गई है। इस अवसर पर एस.पी. ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी आयोजित कर कारागार विभाग का कैदियों को समाज से जोड़ने का यह एक सराहनीय प्रयास है।

सभी कैदियों को काम के साथ समाज से जुड़ने का मौका भी दिया जा रहा है। विभाग की इस तरह की पहल अपने आप में ही बेहद ही प्रशंसनीय है। जेल में कई आरोपों में संलिप्त कैदियों के लिए यहां उनके शौक के आधार पर कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते हैं। बता दें कि प्रदर्शनी में कैदियों द्वारा बनाए गए फनीर्चर, वैल्डिंग के आकर्षक सामान, खाद्य वस्तुएं व कपड़ों सहित अन्य चीजें मौजूद हैं।

Vijay