12 हजार फीट उंचाई पर पहुंचे लोनिवि के अधिशाषी अभियंता, जानिये क्यों

punjabkesari.in Saturday, May 02, 2020 - 04:38 PM (IST)

डलहौजी : हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा की पांगी घाटी भारी बर्फबारी के बाद अब चम्बा मुख्यालय से जोड़ने वाले साच दर्रे को खोलने का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा इन दिनों युद्धस्तर पर किया जा रहा है। मौसम के कड़े तेवरों के बीच लोनिवि अधिकारी- कर्मचारी लगातार फील्ड में डटे हुए हैं। इसी बीच मार्ग बहाली के कार्य का जायजा लेने के उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग मंडल किलाड़ के अधिशाषी अभियंता जीत सिंह ठाकुर ने मौके पर औचक निरीक्षण किया। समुद्र तल से करीब 12,000 फीट की उंचाई पर पहुंचे जीत सिंह ने न केवल कर्मचारियों को कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए बल्कि उन्हें कोरोना वायरस रूपी वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक भी किया। अचानक अधिशाषी अभियंता को मौके पर देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। 

इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनी और उनके निदान हेतु कनिष्ठ अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि विभाग ने इस वर्ष साच दर्रे को मई माह में वाहनों के लिए बहाल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। फिलहाल चम्बा से साच दर्रे की ओर कड़थनाला नामक स्थान तक मार्ग को बहाल किया जा चुका है और लगभग 16 किलोमीटर शेष है। जबकि पांगी घाटी से साच दर्रे की ओर बगोटू नामक स्थान तक कार्य किया जा चुका है और करीब 15 किलोमीटर बहाली का कार्य किया जाना शेष है। यदि कर्मचारी तय अवधि के भीतर मार्ग को बहाल करने में कामयाब रहे तो वे अपनी ओर से उन्हें पुरस्कृत भी करेंगे। विदित रहे कि साच दर्रे पर हर वर्ष करीब 15 फीट से अधिक बर्फबारी दर्ज की जाती है। जिसके कारण चम्बा- पांगी वाया साच मार्ग अक्तूबर माह में वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो जाता है। लिहाजा लोगों को वाया जम्मू- कश्मीर होते हुए पांगी घाटी में पहुंचना पड़ता है। अधिक बर्फबारी के बाद यह मार्ग भी बंद हो जाता है और लोग सरकार की ओर से मुहैया करवाई जाने वाली हवाई उड़ानों पर ही निर्भर होकर रह जाते हैं। बहरहाल, इस बार लोक निर्माण विभाग ने मार्ग की शीघ्र बहाली को लेकर कमर पूरी तरह से कस ली है और अधिशाषी अभियंता ने मार्ग बहाली का कार्य तेज करने के आदेश भी जारी किए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News