पैसेंजर एंड गुड्स टैक्स स्कैम : ऊना के एक्साइज ऑफिस का रिकॉर्ड जब्त

Saturday, Feb 13, 2021 - 11:26 PM (IST)

ऊना (विशाल): आबकारी एवं कराधान विभाग में पिछले वर्ष सामने आए पैसेंजर-गुड्स टैक्स घोटाले में विजीलैंस की शिमला की टीम ने ऊना पहुंचकर रिकॉर्ड हासिल किया है। इस मामले की जांच शिमला टीम कर रही है। शिमला टीम ने डीएसपी वरुण पटियाल की अगुवाई में ऊना पहुंचकर आबकारी एवं कराधान विभाग के कार्यालय से मामले से संबंधित रिकॉर्ड खंगालने के साथ-साथ कब्जे में लिया है। इसमें कुछ और भी खुलासे होने की उम्मीद है। इस मामले के संबंध में विजीलैंस की टीम ने अभी तक चुप्पी साध रखी है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष फरवरी माह में विजीलैंस की ऊना टीम ने एएसपी सागर चंद्र की अगुवाई में इस घोटाले का भंडाफोड़ किया था और न केवल ऊना कार्यालय में दबिश देकर रिकॉर्ड लिया था बल्कि मैहतपुर के एक साइबर कैफे में दबिश देकर फर्जी चालान बरामद करने के साथ-साथ गिरफ्तारियां की थीं।

आरोप था कि ट्रेजरी में जमा होने वाले चालानों में मैनुअल तरीके से छेड़छाड़ करके इस पूरी धोखाधड़ी को अंजाम दिया जाता था। सरकारी खाते में कम राशि जमा करवाते हुए बाकी राशि हड़प ली जाती थी। पैसेंजर गुड्स टैक्स अदायगी की लिखित रकम को काटकर बदल दिया जाता था और रुपए हड़प लिए जाते थे। इस दौरान शुरूआती जांच में ही 60 के करीब चालान पकड़ में आए थे जोकि फर्जी थे। मैहतपुर के साइबर कैफे से भी विजीलैंस की टीम ने तब 15 फर्जी चालान बरामद करते हुए 2 कम्प्यूटरों को कब्जे में लिया था।

Content Writer

Vijay