आबकारी विभाग ने कंसा शिकंजा, कर चोरी पर वसूला 75 हजार रुपए जुर्माना

Sunday, Nov 25, 2018 - 04:59 PM (IST)

घुमारवीं: जी.एस.टी. के तहत बढ़ रही कर चोरी के मामले में आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए विभाग की टीम ने घुमारवीं, सलापड़, गंभर व स्वारघाट आदि स्थानों पर विभिन्न गाडिय़ों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक बार फिर निजी वोल्वो बसों में नियमों को ताक पर रखकर ले जाया जा रहा सामान पकड़ा गया। इन निजी वोल्वो बसों के अलावा नियमों को ताक पर रखकर सामान ले जा रही जीपों को भी पकड़ा गया।

बिना बिल के भी पकड़ा सामान

विभाग की टीम ने विभिन्न गाड़ियों से स्पेयर पाट्र्स, इलैक्ट्रॉनिक्स गुड्स व रजाइयां आदि सामान पकड़ा। ज्यादातर सामान मंडी व कुल्लू की तरफ  ही ले जाया जा रहा था। कुछ ऐसा सामान भी पकड़ा गया जो बिना बिलों के ही लाया जा रहा था। विभागीय अधिकारियों ने कुल 75 हजार रुपए कर व जुर्माना वसूल किया। विभागीय टीम ने जी.एस.टी. के तहत 59 हजार रुपए, यात्री व माल कर के तहत 13 हजार 500 रुपए तथा सी.जी.सी.आर. के तहत 2500 रुपए कर व जुर्माने के रूप में वसूल किए।

Vijay