आबकारी विभाग ने कसा शिकंजा, 3 मामलों में वसूला 1.97 लाख रुपए जुर्माना

Friday, Jan 29, 2021 - 06:17 PM (IST)

डमटाल (सिमरन): राज्य कर व आबकारी विभाग वृत्त डमटाल ने 3 अलग-अलग मामलों में 1 लाख 97 हजार 164 रुपए बतौर जुर्माना वसूल किए हैं। सहायक आयुक्त राज्य कर व आबकारी वृत्त डमटाल बाबू राम नेगी ने बताया कि विभागीय टीम ने सहायक राज्य कर व आबकारी अधिकारी राकेश कुमार व सुशील कुमार निरीक्षक दल के साथ डमटाल के तहत एक स्टील प्लांट में दबिश दी। इसमें बिना बिल के माल पकड़ा गया। उद्योग मालिकों द्वारा कोई बिल पेश न करने पर विभाग ने 1 लाख 8 हजार 864 रुपए उद्योग से जुर्माना वसूला।

वहीं क्षेत्र में रूटीन निरीक्षण के तहत इंदौरा में जे एंड के नम्बर के ट्रक में भरे गए गत्ता का चालक बिल पेश नहीं कर पाया, जिसके चलते ट्रक चालक से मौके पर ही 25 हजार रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया। इसी तरह विभाग ने पैसेंजर गुड्स टैक्स (पीजीटी) के तहत निरीक्षण के दौरान बिना कागजात के वाहनों को चलाने और टैक्स जमा न करवाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुऐ 63 हजार 300 रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया।

 

Vijay