आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता, दुकान से पकड़ा नशे का जखीरा

Tuesday, Oct 31, 2017 - 07:41 PM (IST)

चम्बा: विधानसभा चुनाव में शराब के दम पर मतदाताओं को रिझाने का काम किया जाता है। इस बात को बखूबी भांपते हुए जिला के आबकारी एवं कराधान विभाग ने विशेष उडऩ दस्ते का गठन किया है जिसकी कमान ई.टी.ओ. चम्बा बिनप्रसाद थापा को सौंपी गई है तो इस टीम में महिला निरीक्षक रशमी, निरीक्षक बलजीत व निरीक्षक शम्मी कुमार को शामिल किया गया है। इस टीम ने अपनी शुरूआत प्रभावी ढंग से करते हुए मंगलवार को चम्बा-कोहल्डी मार्ग पर तलाई नामक स्थान पर देसी शराब का जखीरा पकडऩे में कामयाबी हासिल की है। इस बारे जानकारी देते हुए अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान अधिकारी चम्बा नवेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग को गुप्ता सूचना मिली थी कि तलाई में करतार सिंह की दुकान में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई है। विभाग ने सूचना मिलते ही उस पर त्वरित कार्रवाई को अंजाम देते हुए विशेष उडऩ दस्ते को कार्रवाई के लिए भेजा।

दुकान से देसी शराब की 336 बोतलें बरामद
टीम ने अपने कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए करतार सिंह की दुकान में अवैध रूप से रख 336 देसी शराब की बोतलों को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि विभाग की यह टीम अवैध शराब पर पूरी तरह से अपनी पैनी नजर रखेगी और उसे जो भी सूचना या जानकारी मिलती है उस पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग की टीम ने उक्त शराब की खेप को अपने कब्जे में लेकर उक्त दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे मौके पर ही जमानत दे दी तो साथ ही अब इस बारे में जांच करेगा कि यह शराब की खेप कहां से आई थी और इसे कहां ले जाया जाना था।