चुनाव के दौरान शराब के ठेके में चोरी-छिपे बिक रही थी शराब, आबकारी विभाग ने की ये कार्रवाई

Monday, Oct 21, 2019 - 04:28 PM (IST)

राजगढ़ (गोपाल): पच्छाद विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को देखते हुए राजगढ़ क्षेत्र में आबकारी एवं कराधान विभाग भी मुस्तैद नजर आया। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले सभी शराब के ठेकों व बीयर बार को 19 अक्तूबर शाम 3 बजे से 21 अक्तूबर शाम 6 बजे तक बंद रखने के आदेश जारी किए थे और विभाग की टीम भी क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान टीम जब गिरीपुल में शराब के ठेके का औचक निरीक्षण करने पहुंची तो ठेके से चोरी-छिप शराब बेची जा रही थी, जिस पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठेकेदार का चालान कर दिया।

आबकारी एवं कराधान विभाग नाहन के सहायक आयुक्त बीआर शर्मा के अनुसार विभाग की टीम ने ठेके का औचक निरीक्षण करने के दौरान चोरी-छिपे शराब बेचने पर ठेकेदार का चालान किया है। उन्होंने बताया कि टीम पूरे क्षेत्र में निरीक्षण कर रही है ताकि चुनाव आयोग के आदेशों का पालन हो सके।

Vijay