आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना पर कार से पकड़ी शराब की खेप

Sunday, Oct 29, 2017 - 01:17 AM (IST)

नादौन: एन.एच.-70 पर मानपुल में गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों ने एक कार से अवैध रूप से ले जाई जा रही देसी शराब बरामद की है। जानकारी के अनुसार स्टेट ज्वाइंट कमिश्नर कराधान राजीव डोगरा के निर्देशों पर फ्लाइंग स्क्वायड ऊना के सहायक कमिश्नर वीरेंद्र शर्मा, प्रदीप ढटवालिया व स्टेट कराधान अधिकारी प्रदीप कुमार ने स्थानीय आबकारी एवं कराधान अधिकारियों ई.टी.ओ. रविंद्र कुमार व निरीक्षक गणेश के साथ मानपुल में नाका लगाया था। इस दौरान एक मारुति कार जांच के लिए रोका गया तो उसमें शराब की 10 पेटियां बरामद हुईं। शराब की पेटियों के संबंध में जब कार चालक से पूछताछ की गई तो वह कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सका। 

गुप्त सूचना के आधार पर बरामद की शराब
यह शराब बिना परमिट के नादौन से भलूं ले जाई जा रही थी, जिसको पुख्ता गुप्त सूचना के आधार पर बरामद किया गया है। माना जा रहा है कि अवैध शराब की खेप का प्रयोग चुनावों में किया जाना था लेकिन विभाग की कार्रवाई ने शराब माफिया के मंसूबों पर पानी फेर दिया। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे शराब माफिया और ज्यादा सक्रिय हो गया है। स्टेट ज्वाइंट कमिश्नर कराधान राजीव डोगरा ने बताया कि विभाग ने शराब के साथ कार को कब्जे में लिया है तथा मामले की छानबीन जारी है।