एक्सीलैंट वर्क के लिए केंद्र सरकार का तोहफा, कुल्लू व शिमला को मिलेगा इतने करोड़ का Incentive

Saturday, Jul 20, 2019 - 02:30 PM (IST)

कुल्लू (शिमला) : अम्रुत मिशन के तहत शिमला व कुल्लू शहरों द्वारा बेहतरीन कार्य करने के लिए केंद्र सरकार ने दोनों ही शहरों को 2.53 करोड़ रुपए की इन्सैंटिव राशि जारी की है। केंद्र सरकार द्वारा अमु्रत की रिफॉर्म पर एक्सीलैंट वर्क करने पर यह राशि प्रदान की जाती है ऐसे में इस बार शिमला व कुल्लू दोनों ही शहरों को यह राशि दी गई है। इसमें से दोनों ही शहरों को 1.26 करोड़ रुपए की राशि बांटी जाएगी। खास बात यह होगी कि केंद से मिली इस इन्सैंटिव मनी को शिमला नगर निगम व कुल्लू नगर परिषद केवल ई-गवर्नैंस प्रोजैक्ट, म्यूनिसिपल बॉन्ड व फिकल स्लज इत्यादि पर ही खर्च कर सकते हैं। अम्रुत मिशन के तहत जो भी शहर इसकी गाइडलाइन के तहत 90 प्रतिशत कार्य समय से पहले पूरा करता है, केंद्र सरकार ऐसे शहरों को अतिरिक्त अनुदान राशि प्रदान करती है, जिसे वह अपने शहर के मूलभूत विकास कार्यों पर खर्च कर सकता है। इससे पहले वर्ष 2016 में भी केंद्र सरकार शिमला को 3.5 करोड़ रुपए का इन्सैंटिव प्रदान कर चुकी है। अब दूसरी बार शिमला और कुल्लू को बेहतरीन कार्य करने के लिए केंद्र की ओर से अतिरिक्त अनुदान प्रदान किया गया है।

एम.सी. शिमला ने केंद्र से की 17 करोड़ रुपए की डिमांड

अम्रुत मिशन के तहत केंद्र सरकार से नगर निगम शिमला ने 17 करोड़ रुपए फंड की डिमांड की है लेकिन अभी तक केंद्र की ओर से शिमला को यह राशि नहीं मिली है, जिससे अमु्रत के तहत ठेकेदारों को समय पर पेमैंट नहीं मिल रही है। ठेकेदार को पेमैंट का भुगतान करने के लिए एम.सी. फंड से 5 करोड़ रुपए लिए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि अमु्रत मिशन के तहत शिमला में विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं, ऐसे में नगर निगम के पास बिलों के भुगतान करने के लिए मौजूदा समय में फंड नहीं है। इसके लिए नगर निगम ने अमु्रत के तहत बिलों के भुगतान के लिए एम.सी. फंड से 5 करोड़ रुपए अमृत के लिए ट्रांसफर किए हैं।

 

kirti