परीक्षार्थी किसी भी प्रकार का भय अपने मन में न रखें

Monday, Apr 12, 2021 - 11:09 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : अंकों की मार्किट में अधिक अंक लेने की होड़ में परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान तनाव में न आए। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि परीक्षार्थी किसी भी प्रकार का भय अपने मन में न रखें। अभिभावक बच्चों पर दबाव न डालें। अभिभावक व अध्यापक विद्यार्थियों को प्रेरित करें। कोरोना के संदर्भ में बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि हम एक विकट परिस्थिति से गुजर रहे हैं। इस विकट परिस्थिति का सामना अभिभावकों, विद्यार्थियों सहित सभी ने किया है। विद्यार्थियों ने पढ़ाई भी की है और अब वह परीक्षा देने के लिए तैयार भी हैं। विद्यार्थियों की परीक्षा के लिए सीमाओं के भीतर जो व्यवस्थाएं करनी थी, वह व्यवस्थाएं की हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी अधिक अंक लेने की होड़ में तनाव में आ जाते हैं। कैरियर और माता-पिता की अपेक्षाओं के कारण परीक्षार्थियों पर अधिक से अधिक अंक लाने का दबाव होता है। अधिकतर परीक्षार्थियों की दिनचर्या बिगड़ जाती है। वे न तो ठीक से भोजन करते हैं और न ही अच्छी नींद ले पाते हैं जिसका प्रभाव उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है।
 

Content Writer

prashant sharma