DLEd के नियमित परीक्षार्थियों की परीक्षाएं आज से, परीक्षा केंद्र पर आधा घंटा पहले होना होगा हाजिर

Monday, Jul 04, 2022 - 12:03 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएलएड पार्ट-1 के नियमित परीक्षार्थियों की री-अपीयर परीक्षा तथा पार्ट-2 के नियमित परीक्षार्थियों की समस्त विषयों एवं री-अपीयर परीक्षा संबंधित जिले के सरकारी शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डाईट) में स्थापित परीक्षा केंद्रों में संचालित की जाएगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. सुरेश सोनी के मुताबिक डीएलएड पार्ट-1 (बैच 2020-22/बैच 2019-21) परीक्षार्थियों की परीक्षा 4 जुलाई से 16 जुलाई तक प्रात: 10 से 1 बजे तक तथा डीएलएड पार्ट-2 (बैच 2019-21) की परीक्षा 4 जुलाई से 15 जुलाई तक प्रात: 10 से 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पूर्व अपने केंद्र पर उपस्थिति देनी होगी। परीक्षा में कोविड नियमों का पालन किया जाएगा। 

पार्ट-1 बैच की डेटशीट
डीएलएड पार्ट-1 बैच 2020-22/बैच 2019-21 री-अपीयर एग्जाम में 4 जुलाई को टीचिंग ऑफ अंग्रेजी लैंगवेज, 5 जुलाई को अंडरस्टैंडिंग द साइकोलॉजी ऑफ चिल्ड्रन, 6 को एजुकेशन इन कंटैम्पोररी इंडियन सोसायटी, 7 को एजुकेशन सोसायटी एंड करिकुलम, 8 को पेडागोगी एक्रॉस द करिकुलम, 11 को टीचिंग ऑफ मैथमैटिक्स, 12 को हिंदी भाषा शिक्षा, 13 को वर्क एजुकेशन, 14 को टीचिंग ऑफ इनवायरन्मैंटल स्टडीज, 15 को चिल्ड्रन फिजिकल एंड इमोशनल हैल्थ, स्कूल हैल्थ एंड एजुकेशन-1 और 16 जुलाई को क्रिएटिव ड्रामा, फाइन आर्ट एंड एजुकेशन-1 का एग्जाम होगा।

4 जुलाई को मैथमैटिक्स एजुकेशन का एग्जाम
डीएलएड पार्ट-2 बैच 2019-21 फुल विषय एंड री-अपीयर एग्जामिनेशन में 4 जुलाई को मैथमैटिक्स एजुकेशन, 5 को टीचर आईडैंटिटी, स्कूल कल्चर एंड लीडरशिप, 6 को डायवर्सिटी, जैंडर एंड इनक्लूसिव एजुकेशन, 7 को हिंदी शिक्षा, 8 को अंडरस्टैंडिंग द लॄनग एंड कोगनिशन ऑफ चिल्ड्रन, 11 को अंग्रेजी एजुकेशन, 12 को साइंस एजुकेशन, 13 को सोशल साइंस एजुकेशन, 14 को चिल्ड्रन फिजिकल एंड इमोशनल हैल्थ, स्कूल हैल्थ एंड एजुकेशन-2 और 15 जुलाई को क्रिएटिव ड्रामा, फाइन आर्ट्स एंड एजुकेशन-2 की परीक्षा होगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Content Writer

Vijay