हिमाचल के 86 परीक्षा केंद्रों में होगी नॉन-मैडीकल व एलटी टैट की परीक्षा

Sunday, Nov 10, 2019 - 10:04 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा टैट नवम्बर-2019 के 8 विषयों में से 2 विषयों की परीक्षा का आयोजन 10 नवम्बर को किया जाएगा। उक्त परीक्षा में टैट नॉन-मैडीकल व टैट एलटी शामिल है। टैट नॉन-मैडीकल की परीक्षा रविवार को सुबह 10 से साढ़े 12 तक तथा टैट एलटी की परीक्षा दोपहर 2 से साढ़े 4 तक आयोजित की जाएगी।

टैट नॉन-मैडीकल के लिए 8,519 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है तथा उक्त परीक्षा के लिए लगभग 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं एल.टी. टैट के लिए 5,876 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। यह परीक्षा 39 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा के संचालन के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं।

 

kirti