परीक्षा केंद्र अधीक्षक को मिली नकल रोकने की इतनी बड़ी सजा, पढ़ें खबर

Saturday, Mar 10, 2018 - 08:56 PM (IST)

शिलाई: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांदनी में वार्षिक परिक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र अधीक्षक को सख्ती दिखाना उस समय मंहगा पड़ा गया जब स्कूली विद्यार्थियों के परिजनों ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर डाली। परीक्षा केंद्र अधीक्षक का पांवटा अस्पताल में उपचार चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांदनी में परीक्षा देने आए छात्रों को जब वहां नियुक्त किए गए परीक्षा केंद्र अधीक्षक इंद्रजीत निवासी हमीरपुर ने नकल न करने के सख्त निर्देश दिए और उन पर कड़ी नजर रखी तो बीते रोज शाम को घर लौटते वक्त बच्चों के परिजनों ने उस पर जानलेवा हमला बोल किया, जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे सिविल अस्पताल पांवटा में भर्ती करवाया गया। मामले की पुष्टि करते हुए राजबन चौकी इंचार्ज विद्यासागर ने बताया कि घायल परीक्षा केंद्र अधीक्षक की शिकायत पर स्थानीय निवासी जोगिया राम और उसके 2 बच्चों पर मामला दर्ज जांच शुरू कर दी गई है।