औपचारिकताएं पूर्ण न होने पर डीएलएड परीक्षाओं के लिए स्थापित परीक्षा केंद्र निरस्त

Wednesday, Feb 03, 2021 - 11:30 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शिमला के एक सैंटर को आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण न करने के चलते बोर्ड द्वारा संचालित की जाने वाली डीएलएड की आगामी परीक्षाओं के लिए निरस्त कर दिया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के तहत शिमला के एक निजी शिक्षण संस्थान में स्थापित परीक्षा केंद्र को बोर्ड द्वारा संचालित डीएलएड की आगामी परीक्षाओं के लिए निरस्त कर दिया गया है।

उधर, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि शिमला के एक सैंटर को आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करनी थीं जो अभी तक उसके द्वारा नहीं की गई हैं जिस कारण उसे डीएलएड की आगामी परीक्षाओं के लिए निरस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि यदि औपचारिकताएं पूर्ण होंगी तो उसे री-क्रिएट कर दिया जाएगा।

Vijay