परीक्षा में इलैक्ट्रॉनिक गैजेट ले गए तो 2 साल तक नहीं दे पाएंगे Exam

Friday, Aug 09, 2019 - 10:27 AM (IST)

धर्मशाला : बोर्ड परीक्षा के दौरान इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल के मामलों पर लगाम कसने के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अहम निर्णय लिया है। गत दिनों हुई बोर्ड की 114वीं बैठक में निर्णय लिया गया है कि बोर्ड की समस्त परीक्षाओं के दौरान यदि परीक्षार्थी से कोई भी इलैक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद होता है तो उसे 2 वर्ष के लिए बोर्ड की परीक्षाएं देने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

बोर्ड द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी के पास कोई इलैक्ट्रॉनिक गैजेट, मोबाइल फोन चाहे व स्विच ऑफ मोड में हो, यू.एस.बी., ब्लूटूथ, नोटबुक सहित अन्य कम्युनिकेटिंग डिवाइस मिलता है तो परीक्षार्थी को 2 साल के लिए बोर्ड एग्जाम देने से डिस्क्वालीफाई कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बोर्ड परीक्षा के दौरान इलैक्ट्रॉनिक गैजेट ब्लूटूथ, मोबाइल आदि के माध्यम से नकल के कई मामले बोर्ड के सामने आए हैं जिसको देखकर ही बोर्ड ने यह निर्णय लिया है। उधर, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव धर्मेश रामौत्रा ने बताया कि वाॢषक परीक्षा के दौरान किसी भी इलैक्ट्रॉनिक गैजेट का प्रयोग करने पर परीक्षार्थी 2 साल के लिए बोर्ड परीक्षा नहीं दे पाएगा। उसे 2 साल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।



 

kirti