जब चाहें तब परीक्षा का पंजीकरण शुरु, 15 मार्च से परीक्षाएं आरम्भ

punjabkesari.in Saturday, Mar 13, 2021 - 11:18 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा शिक्षार्थियों का साल बचाने के लिए जब चाहे तब परीक्षा परीक्षाएं संचालित करवाता है। इस बार संस्थान की ओर से परीक्षा केंद्रों की संख्या में वृद्धि की गई है। हिमाचल प्रदेश में पूर्व में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला, केंद्रीय विद्यालय योल कैंट धर्मशाला जिला कांगड़ा व केंद्रीय विद्यालय झनियारा जिला हमीरपुर में ही परीक्षाएं संचालित की जाती थी। क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. रचना भाटिया ने बताया कि शिक्षार्थियों की सुविधा के लिए प्रदेश में इस बार से केंद्रीय विद्यालय खलियार जिला मंडी व केंद्रीय विद्यालय सुबाथु जिला सोलन में भी अब जब चाहे तब परीक्षा से परीक्षाएं 15 मार्च से आरंभ होंगी। परीक्षाओं की तिथियां सुनिश्चित करने के लिए पंजीकरण एक मार्च लिंक पर आरंभ हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह परीक्षाएं राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में सप्ताह में 3 दिन (मंगलवार, बुधवार और वीरवार) तथा केंद्रीय विद्यालयों के परीक्षा केंद्रों में सप्ताह में 2 दिन (बुधवार व वीरवार) आयोजित की जाएंगी। तत्संबंधी प्रायोगिक परीक्षाएं प्रत्येक शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालयों में ही आयोजित होंगी। 40 दिन के भीतर परीक्षा परिणाम निकाल दिया जाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News