परीक्षा शुल्क कटौती की अधिसूचना जारी

punjabkesari.in Saturday, Oct 16, 2021 - 12:41 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड दसवीं एवं जमा-2 कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म-1, टर्म-2 परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्कों में 100 रुपए प्रति टर्म 100 रुपए की कटौती की है। स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा अधिसूचना जारी कर दी है। अब दसवीं कक्षा में सभी विषयों में प्रथम टर्म में 400 रुपए व दूसरे टर्म में 400 रुपए परीक्षा शुल्क रहेगा। इसी तरह 12वीं में सभी विषयों में प्रथम टर्म में 500 रुपए व दूसरे टर्म में भी 500 रुपए परीक्षा शुल्क रहेगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि कोविड काल में परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों पर अधिक वित्तीय बोझ न पड़े, को ध्यान में रखते हुए परीक्षा शुल्कों को कम करने का निर्णय शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए प्रभावी रहेगा। 

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि टर्म-1 परीक्षा के संचालन के दौरान केंद्र अधीक्षकध्उपाधीक्षक व अन्य पर्यवेक्षी स्टाफ की नियुक्तियां संबंधित परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्यध् मुख्याध्यापक द्वारा अपने विद्यालय से आंतरिक रूप से की जाएगी। दसवीं व जमा-2 कक्षा की टर्म-1 की प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन आंतरिक रुप से संबंधित विद्यालय के स्तर पर ही संबंधित विषय के अध्यापक द्वारा प्रश्न पत्र तैयार करके किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टर्म-1 परीक्षा का आयोजन बोर्ड द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News