28 नवम्बर को सुजानपुर में गरजेंगे पूर्व सैनिक, पैंशन घटाने के मुद्दे को लेकर बनाएंगे रणनीति

Monday, Nov 23, 2020 - 04:37 PM (IST)

सुजानपुर : सोमवार को सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग के संयोजक सूबेदार मदन लाल, कैप्टन पृथी चंद, सूबेदार किशोर चंद सहित क्षेत्र के पूर्व सैनिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों की पैंशन घटाने की सूचनाओं को लेकर चिंता व्यक्त की गई तथा निर्णय लिया गया कि पैंशन घटाने के फैसले के विरोध में पूर्व सैनिक 28 नवम्बर को सुजानपुर में विरोध-प्रदर्शन करेंगे। उस दिन साढ़े 10 बजे पूर्व सैनिक पौड़ियां मोहल्ला मंदिर के पास बड़ी संख्या में एकत्रित होंगे तथा वहां से सुजानपुर बाजार से होते हुए चिल्ड्रन पार्क तक रैली निकालते हुए पैंशन घटाने के निर्णय का विरोध जताएंगे तथा चिल्ड्रन पार्क में बैठक का आयोजन कर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश ने कहा कि देश की सेवा करने वाले वर्तमान में सामाजिक सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं तथा खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसलिए अब सुजानपुर में लामबंद होकर पूर्व सैनिकों की एकजुटता दिखाने के साथ केंद्र सरकार के विरोधाभासी फैसलों के खिलाफ शंखनाद किया जाएगा।
 

prashant sharma