पूर्व सैनिक लीग ब्लॉक फतेहपुर के पूर्व सैनिकों ने मनाया आजादी दिवस, आजादी के परवानों की कुर्बानी को किया याद

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 09:24 PM (IST)

फतेहपुर : पूर्व सैनिक लीग ब्लॉक फतेहपुर के पूर्व सैनिकों ने 15 अगस्त आजादी दिवस 'मिलन पैलेस' बनाल में मनाया। इस दौरान नूरपुर युनिट के अंतर्गत सभी ब्लाकों के पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। समारोह की अध्यक्षता कैप्टन जीत शर्मा चेयरमैन पूर्व लीग ब्लॉक फतेहपुर ने की।

मुख्य अतिथि कर्नल नरेंद्र पठानिया ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान उपरांत वतन के शहीदों व आजादी के परवानों की कुर्बानी को याद किया गया। कैप्टन जीत शर्मा ने अपने संबोधन में सभी पूर्व सैनिकों व देशवासियों को आजादी दिवस की बधाई दी और कहा, ''भारत माता की आनवान-शान और वतन की सुरक्षा करते समय कुर्बान हुए बहादुर शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए।'' साथ ही उन्होंने दिल छू लेने वाले शब्द शहीदों के लिए कहे। उन्होंने कहा, ''शहीदों को चिताओं पर लगेंगे ज्यों ही हर वर्ष मेले, वतन पर मिटने वालों का आखिरी यही निशां होगा।''

इस मौके पर कैप्टन हरि सिंह, जनरल सैक्रेटरी ESL नूरपुर युनिट कैप्टन वलविंद्र सेना मैडल, हवलदार लाल सिंग, जगरूप सिंह, सुवेदार दिलावर सिंह, मोहन पठानिया सहित सैंकड़ों पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News