हमारे साथ अन्याय क्यों, पूर्व सैनिकों का एंट्री टैक्स भी माफ करो

Sunday, Jun 17, 2018 - 05:14 PM (IST)

धर्मशाला: पूर्व सैनिक संगठन ऑनरेरी कमीशन अफसर कल्याण एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश ने मांग पूर्व सैनिकों को प्रदेश में एंट्री टैक्स माफ करने की मांग की है। सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह को पत्र लिखकर एसोसिएशन मांग करेगी कि जब भी सरकार टैंडर फ्लोट करे, तो उसमें इस मुद्दे को भी साथ में जोड़े। टेंडर में ये बात साफ हो कि पूर्व सैनिकों से एंट्री टैक्स न लिया जाए। एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष कै. (से.नि.) जगदीश वर्मा ने बताया कि पूर्व सैनिकों को बाहरी राज्यों में इ.सी.एच.एस., मैडीकल बोर्ड, सी.एस.डी. डिपो से कार लेने व कोर्ट केस जो ट्रिब्यूनल में व अन्य सैनिक संबंधित कार्यों से जाना पड़ता है। इसलिए वापसी पर उनसे एंट्री टैक्स न लिया जाए। रि. कैप्टन जगदीश वर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिवारों को मैडीकल सुविधा व अन्य कई प्रकार के कार्यों के लिए प्रदेश से बाहर जाना पड़ता है तथा उनके प्रदेश में वापस आने पर नाहन, परवाणू, स्वारघाट, मैहतपुर, कंडवाल आदि प्रवेश द्वारों पर एंट्री टैक्स मांगा जाता है। क्योंकि सरकार द्वारा जारी किए टैंडर में भूतपूर्व सैनिकों को टैक्स माफ की बात नहीं लिखी जाती है इसलिए उनसे यह टैक्स लिया जाता है, न देने पर बहस आदि होती है।
 

kirti