घर की दूसरी मंजिल में पूर्व सैनिक ने लगाया फंदा, पुलिस छानबीन में जुटी

Friday, Apr 20, 2018 - 12:43 AM (IST)

सुजानपुर: हमीरपुर जिला के सुजानपुर के री गांव में पूर्व सैनिक ने फंदा लगाकर जान दे दी। थाना क्षेत्र सुजानपुर के तहत आने वाले ग्राम पंचायत री के प्रेम चंद (45) ने अपने घर की दूसरी मंजिल में लकड़ी के गार्डर के साथ रस्सी बांधकर फंदा लगा लिया। निरीक्षण अधिकारी ए.एस.आई. चमन लाल ने बताया कि प्रेम चंद एक्स सर्विसमैन था तथा वह और उसका परिवार पालमपुर (भवारना) में एक क्वार्टर में रहता है। उन्होंने बताया कि प्रेम चंद की पत्नी भवारना में एक निजी स्कूल में पढ़ाती है। उसके 2 बेटे हैं, जोकि वहां पर ही 8वीं व 9वीं कक्षा में पढ़ते हैं। प्रेम चंद 13 अप्रैल की रात को भवारना से अपने गांव री में आया और अपने घर की दूसरी मंजिल में सो गया, वहीं घर की निचली मंजिल में उसकी मां रहती है, जो वहां पर अकेली ही रहती है।


पड़ोसियों ने तोड़ा दूसरी मंजिल का दरवाजा
उन्होंने बताया कि जब प्रेम चंद की मां घर की दूसरी मंजिल पर गई तो उसका दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण उसने आस-पड़ोस के लोगों को दरवाजा खोलने को कहा। जब पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर प्रेम चंद रस्सी से लटका हुआ था, जिसकी सूचना पुलिस को बुधवार की रात को मिली। मौके पर आई पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। वीरवार दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि आई.पी.सी. धारा 174 के तहत मुकद्दमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। ए.एस.आई. ने बताया कि प्रथम जांच-पड़ताल में यह पाया गया कि मृतक जब फौज से सेवानिवृत्त हुआ था, तबसे वह मानसिक रूप से परेशान रहता था।

Vijay