Ex MP-MLA को भी NPS के तहत दी जाए पेंशन : राजन सुशांत

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2020 - 06:50 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): सरकारी विभागों के न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) कर्मचारियों की तर्ज पर ही जनवरी 2004 के बाद विधायक-सांसद बने नेताओं की भी पेंशन लागू करने की मांग पूर्व सांसद डा. राजन सुशांत ने उठाई है। उन्होंने कहा जिस प्रकार से कर्मचारियों पर इस स्कीम को लागू किया है, उसी तरह पूर्व सांसद व विधायकों पर भी इसे लागू किया जाए। 
पूर्व सांसद डा. राजन सुशांत ने अपनी बतौर सांसद और पूर्व विधायक पेंशन छोड़ने का ऐलान भी किया है। वहीं न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) के तहत आए लाखों कर्मियों के हितों को देखते हुए पुरानी पेंशन को बहाल करने के लिए डा. राजन सुशांत 5 सितंबर को जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित उपायुक्त कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना देंगे। उन्होंने कहा कि इसी मांग को लेकर उन्होंने सोमवार को डीसी कांगड़ा के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित, लोकसभा अध्यक्ष, राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित अन्य उच्च पदाधिकारियों को एक पत्र भेजा है। इसमें एनपीएस कर्मियों की मांग को उठाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News