Ex CM वीरभद्र सिंह बोले-दिल्ली चुनाव परिणामों से कांग्रेस को सीख लेने की जरूरत

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2020 - 04:54 PM (IST)

शिमला (योगराज): दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस पार्टी कुछ खास नहीं कर पाई है, जिसके लिए कांग्रेस को चिंतन करने की आवश्यकता है। कांग्रेस पार्टी को लोगों के बीच में जाकर फिर से विश्वास कायम करना होगा तभी पार्टी फिर से मजबूत हो सकती है। पार्टी को कुछ कड़े फैसले लेने होंगे तभी पार्टी सत्ता में काबिज हो सकती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी नेे पूरी ताकत लगा दी थी लेकिन फिर भी बीजेपी को हार का साामना करना पड़ा है जबकि केजरीवाल ने लगातार तीसरी बार लोगोंं का विश्वास हासिल कर दिल्ली में सरकार बनाई है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।

केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट काफी निराशाजनक

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट काफी निराशाजनक है। हिमाचल प्रदेश के लिए बजट में कुछ भी नहीं है। केंद्र सरकार का रवैया प्रदेश के साथ दोस्ताना नहीं रहा है बल्कि निराशाजनक ही साबित हो रहा है। केंद्र का रवैया सभी राज्यों के लिए एक जैसा होना चाहिए। इससे पहले भी केंद्र में जो भी सरकारें रही हैं उन्होंने प्रदेश के हितों को ध्यान में रखते हुए बजट में प्रावधान किए थे लेकिन मोदी सरकार का रवैया प्रदेश हित में नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News