EX CM वीरभद्र के खिलाफ रामपुर थाने में दर्ज हुई शिकायत, पढ़िए क्या है मामला

Thursday, May 10, 2018 - 10:54 AM (IST)

शिमला: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ रामपुर थाने में शिकायत दर्ज हुई है। बता दें कि वीरभद्र के खिलाफ यह शिकायत उनके भतीजे राजेश्वर सिंह के केयर टेकर मस्तराम ने महल में प्रॉपर्टी हड़पने के आरोप में दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने उनपर उनके हिस्से के महल से सामान बाहर निकाल कर जबरन कब्जाने का आरोप लगाया है।


रामपुर थाना प्रभारी रविंद्र नेगी ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक रामपुर में वीरभद्र के शाही महल पर उनके भतीजे का भी हिस्सा बताया जा रहा है। राजेश्वर ने अपने हिस्से की देखभाल के लिए वहां केअर टेकर रखा हुआ था। वह शिमला में खुद परिवार सहित रह रहे हैं। 

Ekta